पुरुष अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें Skin Care Tips For Men In Hindi 2024
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपने काम में माहिर होने के साथ ही आपका गुड लुकिंग और प्रेजेंटेबल होना भी जरुरी है, तभी आप कामयाबी की रेस में सबसे आगे रह सकते हैं। इसके लिए ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ-साथ ब्यूटी रूटीन अपनाना भी ज़रूरी है।
फेसवाश का इस्तेमाल करें Use Face Wash Tips In Hindi
महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की स्किन को हर दिन धूल-मिट्टी और प्रदूषण से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में सिर्फ पानी से चेहरा धोना काफी नहीं है। इससे धीरे-धीरे त्वचा बेजान नजर आने लगती है। अतः रोजाना चेहरा धोने के लिए अच्छी क्वालिटी के फेसवाश । इससे चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी और त्वचा दमकने लगेगी। सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले चेहरा ज़रूर धोएं। हफ्ते या 15 दिन में एक बार स्क्रबिंग भी कर लें।
सनस्क्रीन जरुर लगाएं Sunscreen For Men Tips In Hindi
घर से निकलने से पहले 30 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाना न भूलें। इससे आपकी त्वचा सूर्य की हानिकारक किरणों से बची रहेगी। धूप के संपर्क में आने से त्वचा काली पड़ने लगती है और समय से पहले झुर्रियां भी आने लगती हैं। इससे बचने के लिए सनस्क्रीन जरुर लगाएं।
सस्ते रेजर से बचें Never Use Cheap Razer For Shaving
चेहरे की देखभाल के नाम पर सिर्फ शेविंग करना काफ़ी नहीं है। किसी दूसरे के रेज़र से शेविंग करना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। कुछ लोग ये कहते हुए सस्ता रेज़र उठा लाते हैं कि सिर्फ शेविंग ही तो करनी है, क्या फ़र्क पड़ता है कि रेज़र कैसा है। यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो अपनी आदत बदल दीजिए, क्योंकि सस्ते व घटिया क्वालिटी के रेज़र से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। महंगा ही सही, लेकिन अच्छा रेज़र खरीदें। साथ ही शेविंग के बाद मॉइश्चराइजिंग शेविंग क्रीम लगाना न भूलें। ये स्किन को हाइड्रेट करती है और सॉफ्ट बनाती है। हां, इस बात का ध्यान रखें कि ये क्रीम अल्कोहल फ्री हों, क्योंकि अल्कोहल से स्किन ड्राई हो जाती है ।
शावर जेल का इस्तेमाल करें Use Shower Gel
साबुन के इस्तेमाल से हाथ-पैर की त्वचा भी रूखी हो जाती है। ऐसे में नहाने के लिए साबुन का नहीं, बल्कि शॉवर जेल का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है और रूखी त्वचा की शिकायत भी नहीं रहती।
होठों में लिप बाम लगाएं Apply Lip Balm To Your Lips
ऐसा नहीं है कि लिप बाम सिर्फ लड़कियों के लिए ही बने हैं। होठों की त्वचा बहुत कोमल होती है। ऐसे में संभव है कि आपके होठ भी फटने लगें। अतः दूसरों के सामने फटे होंठ लेकर जाने से अच्छा है कि लिप बाम लगाएं या घरेलू उपचार, जैसे- रात में सोने से पहले होठों पर दूध की मलाई या नारियल तेल/ऑलिव ऑयल लगाएं। इससे होठ मुलायम हो जाएंगे और अगले दिन आपको लिप बाम लगाकर ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा।
प्रेजेंटेबल नजर आने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स Tips To Look Handsome And Fair
- सुबह अच्छी तरह ब्रश करें। जल्दबाज़ी में ब्रश करने से दांत साफ़ नहीं होते और वो पीले नज़र आने लगते हैं। साथ ही सांसों की बदबू से आपको लोगों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है।
- कई पुरुष बालों को कंधी करने की ज़हमत नहीं उठाते। बस, हाथों से ही बालों को इधर-उधर कर लेते हैं। आप ऐसा न करें, जेंटलमेन की तरह बालों को अच्छी तरह सेट करके ही घर से बाहर निकलें।
- बढ़े और गंदे नाखूनों से दूसरों पर आपका गलत इम्प्रेशन पड़ सकता है इसलिए नियमित रूप से नाखून जरुर काटें।
- शेविंग न करने या फिर हफ्ते में सिर्फ एक दिन शेविंग की आदत आपका चेहरा बिगाड़ सकती है।
- रूखे हाथ-पैर और फटी एड़ियां आपको शर्मिंदा कर सकती हैं इसलिए हाथ-पैर की त्वचा का ख्याल रखें।
- आज जो कपड़े पहनकर आप ऑफिस गए हैं, कल उसे पहनने की गलती न करें। दिखने में वो भले ही साफ़ लगें, लेकिन उसकी गंध ऑफिस में आपका इम्प्रेशन बिगाड़ सकती है।
- मौसम चाहे कोई भी हो मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाना न भूलें। खासतौर पर ठंडी के मौसम में। ठंडी में रूखी और खिंची त्वचा आपका लुक बिगाड़ सकती है।
- गर्मी के दिनों में फुल स्लीव के कपड़े पहनें। ज़्यादा समय तक धूप में रहने से त्वचा की रंगत काली पड़ जाती है।
- पसीने की बदबू दूर करने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले परफ्यूम लगाना न भूलें। हर दिन सॉक्स बदलें। पैरों में पसीना आने से सॉक्स से बदबू आने लगती है।
बालों का रखें ख्याल Hair Care Tips For Men In Hindi
आज भी अधिकतर पुरुष बाल धोने के लिए साबुन या किसी भी तरह के शैम्पू का इस्तेमाल कर लेते हैं। साबुन से बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं। अतः हेल्दी और शाइनी बालों के लिए अपने बालों के टेक्सचर के अनुसार शैम्पू का चुनाव करें। शाइनी बालों के लिए शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें।
Post a Comment
Post a Comment